बेरला : बेरला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कुरूद में तीज पर्व के अवसर पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शामिल हुए भाजपा मंडल महामंत्री गौकरण साहू,भाजयुमो बेरला मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहू,महामंत्री पेखन साहू एवं अन्य नेतागण।
ग्रामीण स्तर में समय समय मे खेल का आयोजन होता रहता है जिसमे कभी कबड्डी,क्रिकेट व अन्य खेल इसी कड़ी में कुरूद में कबड्डी का आयोजन किया गया ।

गौकरण साहू ने कहा सर्वप्रथम आयोजक टीम व समस्त ग्रामवासी को बधाई देता हूं जो आप लोग समय समय मे क्षेत्र में खेल का आयोजन करते रहते है ।खेल में ऐसा होता है कि एक खिलाड़ी या एक टीम जीतता है दूसरा पक्ष हारता है परंतु मैं कहता हूं कि वह अपने गलती से सीखता है ।खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है यह हमारे शारारिक व मानसिक दोनों ही विकास का श्रोत है दूसरी ओर हमारे दिमागी विकास में लाभकारी है।
दीक्षांत साहू ने कहा खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन है।जो शरीर को स्फूर्ति प्रदान करता है।जीवन मे खेल का बहुत महत्व है बहुत से लोग खेल को करियर के रूप में देखते है और इसमे करियर बनाने के लिए खूब मेहनत करते है।अलग अलग ग्राम से आये सभी खिलाड़ी गण को बधाई दिया व कहा कि मैं चाहता हु हमारे क्षेत्र से खिलाड़ी प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करे मेडल लेके आये अपने ग्राम प्रदेश देश का नाम रौशन करे।
इस अवसर पर – ग्राम सरपंच मनोज साहू, प्रमोद साहू,पीलूराम साहू,दीपक यादव, भोजराम यादव, ललित यादव, देवराम ,कपिल साहू, संतोष साहू, सुनील साहू, हेमनाथ साहू आयोजक समिति के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद थे।