By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण सत्र आयोजित करें। कोविड-19 टीकाकरण से छुटे हुए हितग्राहियों को चिन्हांकित कर, उन्हें टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें। श्री महोबे शुक्रवार की शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली और टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम डोज के लिए शेष बचे हितग्राहियों का कोविड-19 टीकाकरण शतप्रतिशत शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने शिक्षकों व उनके परिजनों का टीकाकरण किए जाने की प्रगति की जानकारी ली और शतप्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में प्रतिदिन लिए जा रहे कोरोना सैम्पल के लक्ष्य और उपलब्धि की जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जॉच नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोरोना सैम्पल लेकर जॉच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना सैम्पल हेतु टेस्टिंग किट की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री महोबे ने संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण कर वहॉ उपलब्ध बेड, मूलभूत सुविधाए, दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी लें। उन्होंने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, आरटीपीसीआर लैब, हमर लैब सहित निर्माणाधीन अधोसंरचनाओं की जानकारी ली और निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड-19 जॉच एवं टीकाकरण में सहयोग करें। जिससे तीसरी लहर की संभावना को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि गणोशोत्सव एवं आगामी त्यौहारों में कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें।
कलेक्टर ने जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बिमारीयों से निपटने की गई तैयारियों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत् पात्र शतप्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत चिन्हांकित हाट बाजारों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. एस.एस.देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसके सोनी सहित समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद थे।