By: नवीन श्रीवास्तव
जगदलपुर: स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक शम्भू गुप्ता के नेतृत्व में की प्रथम कार्यसमिति वर्चुअल माध्यम से गुरुवार को आयोजित की गई ,जिसमे पूर्व में किये गए स्वच्छता के कार्यक्रमों,संगठन विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों में विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाने का स्वच्छता अभियान समिति ने तय किया।

पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान की वैश्विक स्तर पर सराहना होती है।एक प्रधानमंत्री शौचालय की बात करता है तो पूरे देश में 10 करोड़ शौचालय बनवाता है, इसी प्रकार उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन महिलाओं को मुफ्त में देकर धुएं से मुक्त करने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।
संगठन महामंत्री पवन साय ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे संगठन का कार्यों को धरातल पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ स्तर तक पहुँचाना है। राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक जिसमे 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की जयंती एवं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है। कार्यक्रम की रचना प्रदेश नेतृत्व द्वारा की जा रही है ,जिसमे स्वच्छता अभियान समिति की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगी।
पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह ने संबोधन में प्रदेश में चल रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की कल्पना के साथ कार्यकर्ताओं को काम करने कहां गया स्वच्छ भारत अभियान में भाजपा के हर कार्यकर्ताओं को बुलाकर संगठित होकर काम करने को कहा गया। पार्टी हमेशा भारत माता की सेवा के उद्देश्यों को लेकर काम करती रही और अपने प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान का ख्याल करती रही ।
प्रदेश संयोजक शम्भू गुप्ता ने संगठन की विचारधारा और विस्तार पर प्रकाश डाला साथ ही साथ प्रदेश में आगामी कार्यक्रम की योजना के तहत सेवाकर्मियों का विशेष सम्मान,प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह एवं प्लास्टिक मुक्त प्रदेश का विषय प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सह संयोजक अजय गोयल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रबोध मिंज,संग्रामसिंह राणा, राजेश सिंह ठाकुर सहित सभी जिला संयोजक एवं सहसंयोजक जिसमे अभिषेख,अखिलेश गुप्ता,अरुण श्याम कुँवर,भोजराज सिन्हा,दीपक गुप्ता,दुर्गानंद साहू,कल्याण सिंह,राजा यादव,राजू देवांगन,राजू साहू,शैलेश सिंह,शिवदत्त उपाध्याय,शिवशंकर अग्रवाल,उपेंद्र सिंह,विनयराज,विनोद देवांगन,वीरेंद्र पंजाबी,अजय मोटवानी उपस्थित रहे।