By: प्रभास मिश्रा
जगदलपुर: आज जिला खनिज न्यास मत डीएमएफ के तहत कार्य करने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बस्तर सांसद दीपक बैज से उनके ग्रह ग्राम में जाकर मुलाकात की एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा की जा रही स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में विगत कोरोना आपदा काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर तन मन से सेवा दे रहे डीएमएफ संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को पहले मान्यता देते हुए निकल रही स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में शामिल किए जाने बाबत एक ज्ञापन सौंपा गया है और इस प्रकार की किसी भी स्वास्थ्य विभाग की भर्ती में विगत 2 वर्षों से कोरोना जैसे आपदा काल में सेवा दे रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सर्वप्रथम नियमित किए जाने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया है।
इस मौके पर मेडिकल कॉलेज डिमरा पाल के वार्ड बॉय एवं वार्ड आया संगठन के सभी सदस्य उपस्थित हुए इस संगठन के अध्यक्ष चेतन कश्यप सहित कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ तिवारी कोषाध्यक्ष नारायण ठाकुर सह कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार खुटे सचिव नोगेंद्र सेठिया सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे एवम दीनानाथ कश्यप कैलाश नारद सोमारू कश्यप उपस्थित थे.