By: रवि भूतड़ा
बालोद : भाजपा जिला संगठन के पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जैन और भाजपा नेता राजू अग्रवाल के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद में अब साहू समाज मामले को लेकर काफी आक्रोश हो रहा है। जहां गुंडरदेही ब्लॉक साहू समाज ने गुंडरदेही मुख्यालय के धमतरी चौक में प्रमोद जैन और राजू अग्रवाल की गिरफ्तारी के लिए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही प्रमोद जैन का पुतला पर जूता-चप्पल की माला पहना पुतला दहन भी किया। वहीं समाज के लोगो ने एकजुट होकर कहा कि अब किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में उक्त दोनों व्यक्तियों को नहीं बुलाया जाएगा। वही इन नेताओं की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो समाज इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन करेगा। दरअसल कुछ दिनों पूर्व भाजपा नेता प्रमोद जैन और राजू अग्रवाल के बीच हुए बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में प्रमोद जैन ने साहू समाज के खिलाफ में कई टिप्पणियां की हैं। वहीं अपशब्द भी कहे हैं। साथ ही गुंडरदेही विधानसभा में टिकट की दावेदारी को लेकर भी कई सारी बातें कही गई हैं। जिसमें साहू समाज की वरिष्ठ एवं पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू और अन्य नेताओं के खिलाफ कई सारी अभद्र टिप्पणी की गई हैं। वायरल ऑडियो के बाद में साहू समाज में काफी आक्रोश नजर आया हैं। साहू समाज ने बैठक लेकर निंदा प्रस्ताव तो किया ही हैं साथ ही बुधवार को गुंडरदेही मुख्यालय के धमतरी चौक में दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उन दोनों की गिरफ्तारी की मांग की को लेकर समाज के लोगो ने कहा कि अगर इनकी गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिसका नतीजा भाजपा को आने वाले चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता है। वहीं इस पूरे मामले के बाद में प्रमोद जैन ने अपने भाजपा जिला महामंत्री पद से इस्तीफा तो दे दिया है। मगर साहू समाज अभी पूरे मामले को लेकर आक्रोश है।