BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले के लिए एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। कोरोना मरीजो के लगातार बढ़ते ग्राफ़ के बीच आज बुधवार देर शाम 5 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिन्हें अब भी एहतियात के तौर पर 14 दिन तक होम आइसोलेट में रहना होगा। वही जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आमजनों से मॉस्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने अपील की है। श्री महोबे ने आमजनों से कहा हैं कि जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले और लॉकडाउन के मद्देनजर जारी एडवायजरी का पालन करें। उल्लेखनीय हो कि जिले में अब तक 81 कोरोना मरीजो के मामले सामने आ चुके हैं। वही 64 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। 5 कोरोना मरीजो के स्वस्थ्य होकर लौटने के बाद अब कुल जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 17 है। जिनका उपचार जिला कोविड अस्पताल में जारी हैं।