By: नवीन श्रीवास्तव
जगदलपुर: 5 सितम्बर को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी का कोर कमेटी का बैठक हुवा सम्पन जहा बस्तर कोर कमेटी के अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज एवं प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी एवं कोर कमेटी के सदस्यों के माध्यम से जानकारी अनुसार सितम्बर माह के 26 तारीख से 1 अक्टूबर तक रहेगा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी का धुँवाधार दौरा कार्यक्रम जिसके चलते आज कोर कमेटी की बैठक होटल आकांक्षा में रखी गई थी !
दिनांक 26 सितम्बर को कोंडागांव जिला
दिनांक 27 सितम्बर को नारायणपुर जिला
दिनांक 28 सितम्बर को बस्तर जिला
दिनांक 29 सितम्बर को दंतेवाड़ा जिला
दिनांक 30 सितमबर को बीजापुर जिला
एवं 1 अक्टूबर को सुकमा जिला में कार्यकर्ता सम्मलेन रखना तय किया गया है
वही बस्तर संभागीय क्षेत्र के समस्त विधानसभावार प्रभारियों को भी अपने अपने प्रभार क्षेत्र में दौरा कर त्यारी हेतु बातें की गई तो जिला व ब्लाक वाक दूसरा चरण के कार्यकारिणी भी जल्द से जल्द गठित करने पर जोर डाला गया !
मुख़्यरूप से उपस्थित :- प्रदेश संघटन मंत्री एवं बस्तर संभागीय प्रभारी श्री नरेंद्र मिश्रा,प्रदेश सयुंक्त महासचिव शकनि चन्द्रिया, प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी, बस्तर कोर कमेटी अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, बस्तर संभागीय प्रवक्ता तौसीफ जाहां , बस्तर संभाई कोषाध्यक्ष अमित पांडे,बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष सोनसाय कश्यप, जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद, बीजापुर जिलाध्यक्ष श्रीमती जमुना चन्द्रिया, पूर्व जनपद सदस्य तोकापाल सुकलो मंडावी, दंतेवाड़ा प्रभारी कमलेश ठाकुर, अशोक दण्डामि कोर कमेटी सदस्य शिबो मंडावी, शहर युवाजिलाध्यक्ष सूर्यपाल शर्मा, पदेड़ा सरपंच गुड्डू, विनोद जॉन, विकास तिवारी, मोना यादव, एवं अन्य उपस्थित रहे.