By: नवीन श्रीवास्तव
जगदलपुर: मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी में प्रेस विज्ञपति जारी का कहा की जगदलपुर बिजली विभाग में सबस्टेशन ऑपरेटर के पद पर पिछले 10 सालो से कार्यरत 7 युवाओ को M.P के ठेका कंपनी द्वारा कार्य से निकाल दिया गया निकालने का कारण नान आई. टी. आई. है ! जबकि इससे पहले भी तीन कंपनी ठेका ले चुकी है, किन्तु कभी भी उन तीनो कंपनियों को कभी भी कोई दिक्कत परेशानी नहीं आई ! बल्कि अनुभव के आधार इन 7 युवाओ को काम में रखा गया था ! तो अभी भी एम. पी. की ठेका कंपनी जो वर्तमान में है ठीक इसी अनुभव के आधार पर स्थानीय युवाओ को काम पर रखे !
भवानी ने विज्ञपति के माध्यम से बिजली विभाग के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से कहा की यह जो स्थानीय 7 युवा साथी है जिन्हे काम से निकाला गया है यह सब स्थानीय युवा बस्तरिया है और वर्तमान ठेका कंपनी संभाग के बाहरी युवाओ को यह कार्य देने का काम कर रही है यह बर्दास्त योग्य विषय नहीं है ! स्थानीय युवाओ के साथ अगर ऐसा होगा तो पीड़ित साथियो के साथ दफतर आएंगे और हक की मांग करेंगे क्युकी केवल नान आई टी आई रीजन रीजन बताकर कार्य से मुक्त करना वो भी स्थानीय युवाओ को और बहार के युवाओ कार्य देना कहा तक सही यह सब में करें सुधार नहीं होगा हक की मांग पर आंदोलन वर्तमान ठेका कंपनी भी यह बातों को ध्यान में रखकर बस्तर में कार्य करें