By: प्रभास मिश्रा
- लोहंडीगुड़ा मंडल ब्लाक के ग्राम पंचायत की समस्याओं के निराकरण व मूल भूत सुविधाओं व पंचयात निधि ,रेत खदानों पर बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण ,पंचायत निधि से स्वीकृति कार्यो में स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार ,बोधघाट परियोजना हेतु क्षेत्र राये शुमारी ,पर्यटन को बढ़ावा की मांग को लेकर होगा जन आंदोलन: मुक्तिमोर्चा/जनता कांग्रेस जे
- बस्तर के किसानों के खाद की किल्लत ,स्वच्छ पेय जल,सुविधा युक्त अस्पताल, कुपोषण से झुझता बचपन, रोड, बिजली ,हर स्कूल में पर्याप्त शिक्षक, रोजगार,स्वरोजगार व मूलभूत सुविधाओं को लेकर जन चौपाल पर हुई चर्चा: उमाशंकर कश्यप/नीलाम्बर सेठिया/संजय कश्यप
जगदलपुर: बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक व जनता को काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद के नेतृव एवं मुक्तिमोर्चा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष भरत कश्यप व लोहंडीगुड़ा मंडल अध्यक्ष तुलसी कश्यप, जिला सचिव उमाशंकर कश्यप के संयुक्त अध्यक्षता में चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहंडीगुड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत में व्यपात जन समस्याओं के निवारण में सयुक्त सँघर्ष हेतु जन चौपाल आयोजन किया गया ,जहां ब्लाक के सभी ग्रामपंचायत के प्रतिनिधियो ने शिरकत कर सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के वादा खिलाफी ,मूलभूत सुविधाओं ,समस्याओं के निवारण हेतु संघर्ष की मांग उठाई,ऊक्त सभा को सम्बोधित करते हुए मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद व ग्रामीण जिला अध्यक्ष भरत कश्यप ने कहा कि लोहंडीगुड़ा ब्लाक के हर ग्राम पंचायत में समस्याओ का अंबार है। और स्थानीय जनप्रतिनिधि व उनके द्वारा बनाई गई सरकार की झूठे वादों से परेशान है। ब्लाक के किसानों को खाद की किल्लत ,कालाबजारी का मार झेलना पड़ रहा है। तो वही ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्यो को गांव के स्थानीय बेरोजगारो को देने के बजाए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पंचायत प्रतिनिधियों पर दबाव बनवा कर, बाहरी लोगों को ठेके दिए जा रहे ,वही हाल रेत व खनिज संपदा का भी है। किसानों को डब्बल खेती हेतु विभागीय अधिकारियों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासनिता के चलते एक भी सिंचाई परियोजना हेतु नहरों का प्रावधान नही किया गया है। बल्कि राज्य सरकार द्वारा ब्लाक के एक बड़े आबादी को बेदखल कर ,बिना क्षेत्र के निवाशियो से चर्चा किये सालों से बन्द पड़े, बोधघाट परियोजना को प्रारम्भ करने का जिद कर रही है। जो क्षेत्र के लोगो के साथ अन्याय है। ब्लाक में शुद पेय जल की कमी,कुपोषण से ग्रस्त बच्चे, सुविधा विहीन अस्पताल, शिक्षक विहीन स्कूल,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों से वादा खिलाफी,सड़क,नाली,बिजली जैसी बुनियादी अधिकार व सुविधाओं के लिए तरस रहा है। ऊक्त समस्याओं के निवारण व अधिकार ,मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा ब्लाक के निवासियों के साथ जन आंदोलन करेगा,ऊक्त कार्यक्रम में जिला जिला अध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी सेठिया,ब्लाक उपाध्यक्ष संजय कश्यप,भुवनेश्वर नाग, टंकेश्वर भारद्वाज, दरभा ब्लाक अध्यक्ष अमित कश्यप, नगरनार ब्लाक अध्यक्ष अजय बघेल, दिलीप पटेल, गौतम नाग,ओम मरकाम, सोनाधर कश्यप, कैलाश नाग,देवा कश्यप,तुला राम कश्यप,बालको कश्यप, गणेश नाग,चैतन,राजू कश्यप,लखमू बघेल,भीमा कश्यप,बली कश्यप,सुदर कश्यप,वैसिंग कश्यप, रमेश मौर्य, संजय पेगड़, गुलधर कश्यप, नरसिंग,छत्तर कश्यप,दुली राम मौर्य, खगेश्वर कश्यप व सैकड़ो मोर्चा के पदाधिकारियों उपस्थित थे।