BY: RAMIZA PARVEEN
रायपुर: नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, आज नवा रायपुर स्थित पर्यावास भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन श्री कुलदीप जुनेजा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने रायपुर(उत्तर) के विधायक और हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन श्री कुलदीप जुनेजा को नये दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रमेश तिवारी, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी सहित बोर्ड के सदस्यगण और वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।