By: प्रभास मिश्रा
रायपुर : कनिष्का फाउंडेशन अध्यक्ष खुशबू शर्मा, सह सचिव सीमा कटंनकार,प्रभा साहू, बरखा पुरोहित,देवकी साहू,डॉक्टर ममता धुर्वे,करिश्मा शुक्ला*शिफा सोनम,नीलू गोस्वामी, सपना सोनी,आदि के द्वारा राखी भेजी गई अध्यक्षा खुशबू शर्मा द्वारा फौजी भाइयों को पत्र लिखा गया भैया आप लोगो को पत्र लिखते हुए गर्व महसूस हो रहा है आप सब भाइयों के वजह से हम सब अपने घर में सुरक्षित है मैं हमेशा प्रार्थना करूंगी कि आप हमेशा खुश रहें स्वस्थ रहें हम सभी के तरफ से आप यह राखी स्वीकार करें हम सभी के तरफ से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद उपरोक्त जानकारी संस्था अध्यक्षा खुशबू शर्मा ने दी है.