By: रवि भूतड़ा
बालोद: जनजाति राष्ट्रीय शिक्षा के संयुक्त कमिश्नर (वित्त) अमित कुमार साहू ने विगत दिनों जिले के डौण्डी विकासखण्ड में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं से अध्ययन के संबंध में विषयवार जानकारी ली। उन्होंने वहॉ स्मार्ट क्लास में उपस्थित छात्र-छात्राओं से गणित के सवाल भी किए। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में होने वाले स्वच्छता पखवाड़ा, वृक्षारोपण, निबंध प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर मौजूद थी।