By: नवीन श्रीवास्तव
जगदलपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा की डीएमएफटी में भर्ती के लिए विज्ञापन 14 जून को प्रकाशित हुआ था जिसके अंतिम तिथि 7 जुलाई थी तीन पद के लिए बहुत सारे आवेदन 7 तारीख तक आ चुके थे इसके बावजूद अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई की गई पता चला है कि जिले में कंसल्टेंट के द्वारा यह तारीख बढ़ाने के लिए अधिकारियों को बोला गया जबकि अंतिम तिथि तक 3 पद के लिए डेढ़ सौ से 200 फॉर्म फॉर्म आचुके थे इसके बाद जब भर्ती प्रक्रिया चालू हुई तो इसमें फिर से उनके द्वारा विज्ञप्ति में संशोधन करने का बोला गया डीएम एफमें विकास सहायक के पद के लिए एमबीए होना अनिवार्य होता है जबकि अब इसमें संशोधन कर सभी डिग्री को लिया जा रहा है जिसके कारण एमबीए वाले को यह पद नहीं मिल पाएगा विज्ञापन के अनुसार प्रबंधन में एमबीए वाले को नियुक्त किया जाना चाहिए.