BY: RAVI BHUTDA
बालोद: संयुक्त जिला कार्यालय परिसर और जिला पंचायत कार्यालय परिसर में मंगलवार की शाम को विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने अमरूद और गुलमोहर के पौधे रोपे। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने नीम, अमरूद और गुलमोहर के पौधे रोपे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, अपर कलेक्टर एके बाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर आरएस ठाकुर, डाॅ. प्रियंका वर्मा, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, अभिषेक दीवान, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। उद्यान विभाग के प्रभारी सहायक संचालक एसएन ताम्रकार ने बताया कि मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर और जिला पंचायत कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के 75 पौधे रोपे गए, जिसमें आम, नीम, अमरूद, जामुन, गुलमोहर आदि के पौधे शामिल है।