एजेंसी
नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर किसी टीम के लिए रन बनाना और जीत हासिल करना आसान नहीं होता लेकिन जिस तरह टीम इंडिया ने अंग्रेजों को लॉर्ड्स में 151 रनों से हराया है उसे देखकर ये लग रहा है कि ये सीरीज विराट एंड कंपनी की झोली में जाने वाली है. मौजूदा टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों में इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों नाकाम साबित हुए हैं. शायद ही कभी इंग्लैंड को अपनी धरती पर इतना बेबस देखा गया हो. वैसे इस बेबसी की एक बड़ी वजह उसके खिलाड़ियों का चोटिल होना भी है. इंग्लैंड के 1-2 नहीं बल्कि 6-6 बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं और इसका सीधा-सीधा असर उसके प्रदर्शन पर पड़ रहा है. आइए आपको बताते हैं इंग्लैंड के कौन से बड़े खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और वो किस चोट से जूझ रहे हैं.
इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर की कमी सबसे ज्यादा खल रही है. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज रफ्तार के साथ-साथ गजब की लाइन लेंग्थ पर गेंदबाजी करता है. 13 टेस्ट में 42 विकेट चटकाने वाले आर्चर कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं. आर्चर की चोट इतनी गंभीर है कि वो पूरे सालभर तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज क्रिस वोक्स भी चोट की वजह से पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं और तीसरे टेस्ट की टीम में भी उनका नाम नहीं है. वोक्स ऐड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. वोक्स ने 38 टेस्ट में 112 विकेट लिये हैं और साथ ही ये खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी भी करता है. एक टेस्ट शतक के दम पर वोक्स ने 1321 रन बनाए हैं. साफ है इंग्लैंड की टीम को इस ऑलराउंडर की कमी जरूर खल रही होगी.
जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के पास एक और बेहद तेज गेंदबाज मौजूद था. नाम है ऑली स्टोन. लेकिन ये खिलाड़ी भी कमर की चोट से परेशान है. यही वजह है कि टेस्ट टीम में ये भी शामिल नहीं है. ऑली स्टोन ने 3 टेस्ट में 10 विकेट लिये हैं और ये खिलाड़ी 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक गेंद फेंकता है.
बेन स्टोक्स को शारीरिक चोट तो नहीं लगी है लेकिन इंग्लैंड का ये दिग्गज ऑलराउंडर मानसिक तौर पर अनफिट है. स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने खुद को मानसिक रूप से थका हुआ बताया. स्टोक्स गेंद और बल्ले से पूरा खेल पलट देते हैं और पिछले 2-3 सालों में उन्होंने इंग्लैंड को कई टेस्ट मैच जिताए हैं. स्टोक्स की कमी इंग्लैंड को काफी ज्यादा खल रही है. लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद अचानक स्टोक्स की वापसी की बातें उठने लगी थीं.
भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड भी चोटिल हो चुके हैं. 524 टेस्ट विकेट लेना वाले ये गेंदबाज लॉर्ड्स टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गया था. ब्रॉड की पिंडली में चोट लगी जिसके बाद वो पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए. ब्रॉड के बाहर होने के बाद इंग्लैंड लॉर्ड्स में 151 रनों से हार गया.
मार्क वुड ने लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट भी चटकाया लेकिन टेस्ट खत्म होते-होते वो भी कंधे पर चोट खा बैठे. तीसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि उनका ठीक होना थोड़ा मुश्किल है.