BY: AADIL
- युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस निज़ामी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन
- मूवी को रिलीज किया गया तो नतीजो के जिम्मेदार निर्माता , शासन-प्रशासन होंगे: मोहम्मद अनीस निज़ामी ।
- सोशल मीडिया में बायकॉट हैशटैग चलाने की लोगो से की अपील :- अनीस
रायपुर। आज प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव मोहम्मद अनीस निज़ामी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश से मुलाक़ात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।
अनीस निज़ामी ने शनिवार 21 जुलाई 2020 को एक बयान जारी कर बताया कि ईरान के विख्यात फिल्मकार माजिद माजिदी की फिल्म ‘मुहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड’ पर प्रतिबंध लगाने की माँग की है। यह फिल्म पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर आधारित है।
फिल्म को 2015 में ईरान में रिलीज़ किया गया था। अब इसे हिंदी भाषा मे डब कर हिंदुस्तान में रिलीस करने की तैयारी डॉन सिनेमा द्वारा की जा रही है। इस फिल्म को 88 वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए ईरानी एंट्री के रूप में चुना गया था।
बता दें कि डॉन सिनेमा द्वारा ऑस्कर नामित ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘मुहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड’ को रिलीज़ किया जा रहा है। इसी बारे में बात करते हुए उन्हें समाचार-पत्रों के माध्यम से पता चला है कि वो जुलाई माह को फिल्म ‘मुहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड’ को डिजिटली रिलीज कर रहे हैं।
मोहम्मद अनीस निज़ामी ने कहा है, “जब से इसकी रिलीज़ की खबर प्रकाशित हुई है, तब से समुदाय में हंगामा मचा हुआ है और हमें फिल्म को प्रतिबंधित करने के लिए सैकड़ों कॉल आ रहे हैं क्योंकि यह पूरी तरह से ईशनिंदा है।”
मोहम्मद अनीस निज़ामी ने आगे कहा, “हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि क्यों बार-बार मुस्लिम समुदाय को अलग-अलग तरीकों से निशाना बनाया जाता है ताकि देश के भीतर समस्या पैदा हो सके। फिल्म में पवित्र पैगंबर को एक बच्चे के रूप में दिखाया गया है और यहाँ तक कि पवित्र पैगंबर के माता-पिता को भी दिखाया गया है। इस्लाम के पवित्र पैगंबर को कभी भी चित्रित नहीं किया जा सकता है और जिन्होंने ऐसा किया है उन्होंने निंदा की है जो किसी भी कीमत पर असहनीय है।”
मोहम्मद अनीस निज़ामी ने धमकी देते हुए कहा, “एक मुसलमान अपने पवित्र पैगंबर पर थोड़ी सी भी अपमान देखने या सुनने की तुलना में सम्मान में मर जाएगा।” बता दें कि माजिद ने यह फिल्म दुनिया भर में इस्लाम की नकारात्मक धारणा को बदलने और लोगों को यह दिखाने के लिए बनाई थी कि इस्लाम शांति, दया और प्रेम का धर्म है। आगे मोहम्मद अनीस निज़ामी ने कहा कि इससे पहले कि इसको लेकर शहर में कानून-व्यवस्था बिगड़ जाए, इसे रिलीज होने से रोक दिया जाए।
मोहम्मद अनीस निज़ामी न्यूज 18 इंडिया के पत्रकार और एंकर अमीश देवगन के खिलाफ FIR दर्ज करने की माँग की थी और शिकायत प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज करवाई थी।
अनीस निज़ामी ने बताया कि पूरे देश भर में इसका विरोध किया जा रहा है हाल ही में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा केंद्र को इस संदर्भ में पत्र लिख कर प्रतिबंध करने की मांग की गई है।
मोहम्मद अनीस निज़ामी ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी हाल में इस मूवी को रिलीज होने नहीं देंगे और अगर किसी भी प्रकार से कोई कदम उठाया गया तो नतीजे के जिम्मेदार वे लोग होंगे