By: श्रद्धा प्रांचल साव
मेकअप आर्टिस्ट एंड यूट्यूबर

आजकल स्कीन केयर रूटीन में सीरम शीट मास्क का काफी चलन है, सोशल मीडिया पर भी आप अपने पसंदीदा चेहरों को यह शीट मास्क लगाते हुए देखते होंगे, लेकिन इसे कब और कैसे लगाना चाहिए, इसके क्या-क्या फायदे हैं, किन लोगों को यह शीट मास्क अपने रूटीन मैं शामिल कर ही लेना चाहिए, इन सारी बातों के बारे में जानते हैं सीरम शीट मास्क का ट्रैंड कोरिया में शुरू हुआ और धीरे-धीरे हर जगह इसकी मांग बढ़ रही है।
क्या है सीरम शीट मास्क ?
एक पतले से कॉटन या कपड़े को सीरम में भिगोकर रखा जाता है, सीरम में अलग-अलग तरह के पोषक होते हैं जो अलग-अलग स्कीन की परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं । यह मास्क आपके चेहरे के आकार में कटे होते हैं ताकि आप आसानी से चेहरे पर चिपका सके। यह त्वचा की गहराई तक जाकर उसके विकारों को ठीक करने में मदद करता है ।
क्या है इसके फायदे?
1) अगर आपकी त्वचा काफी रुखी है, तो उसे जरूरत के अनुसार नमी देने के लिए सीट मास्क का उपयोग किया जा सकता है।
2) त्वचा की गुणवत्ता या क्वालिटी को बढ़ाता है, सीरम में विटामिन और मिनरल्स होते हैं, अलग-अलग इनग्रडिएंट वाले शीट मास्क ले सकते हैं।
3) इसमें कुछ हद तक फेशियल जैसा निखार मिल जाता है।
4) एंटी -एजिंग , पिंपल्स, एक्ने, जैसी परेशानियों के लिए भी शीट मास्क उपलब्ध होते हैं।
5) अगर आपके पास स्किन केयर के लिए ज्यादा वक्त ना हों और त्वचा बेजान होती जा रही हो, तो यह शीट मास्क एक बेहतर उपाय साबित हो सकता है।
किसे इस्तमाल करना चाहिए?
” अगर आपकी त्वचा दिन-ब-दिन बेजान होती जा रही है प्रदूषण आसपास का वातावरण धूआ जैसी चीजों से घिरे रहते हैं, लेकिन वक्त नहीं मिलता त्वचा कि देखभाल के लिए तो आप हफ्ते में एक बार सिर्फ 15 मिनट में अपनी त्वचा को निखार सकते हैं। सीरम सीट मास्क चेहरे पर लगाते ही इसका सारा सीरम विटामिन, मिनरल्स, पोषक तत्व हमारी त्वचा सोख लेती है। त्वचा कि अतिरिक्त गंदगी, धूल शीट मास्क सोख लेता है 15 मिनट बाद जब आप यह मास्क चेहरे से हटाते हैं तो आपको इसका असर तुरंत दिखाई देगा। इसे महिलाएं व पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए?
मेरे अनुभव से तो हफ्ते मैं एक बार लगाना काफी है इसका पैक खोलकर मास्क से अतिरिक्त सीरम हाथों से नीचोड़ लें और पैक में ही रहने दे फिर मास्क को खोलकर उसके आकार को देखते हुए अपने चेहरे पर रखें और उंगलियों से हल्के हल्के दबाएं ताकि एक समान लग जाए 10 से 15 मिनट तक वैसे ही रखें हर पैक में उसके इस्तमाल का तरीका जरूर लिखा होता है वह जरुर पढ़ें। मास्क हटाने के बाद कुछ सेकंड चेहरे को उंगलियों से गोल घूमाते हुए मसाज करें और उसके बाद अपना माइश्चराइजर या क्रीम लगा लें। पैक में रखें हुए अतिरिक्त सीरम को आप अगले 5-6 दिनों तक चेहरे पर मसाज कर सकते हैं।
सीरम शीट मास्क लगाने का तरीका मैंने अपने youtube चैनल ” shraddha pranchal sao” पर शेयर किया था आप चाहे तो देख सकते हैं।