By: नवीन श्रीवास्तव
- सांसद ने कहा- जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना काँग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता
- मुख्यमंत्री के मनसा अनुरूप कांग्रेस सरकार में बह रही विकास की बयार..
- सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दे रहे लाखो के विकास कार्यों की सौगात..
- मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना आमजनों के लिए होगा लाभदायक जिसमे सार्वजनिक अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावास भवन, धान खरीदी केंद्र इन जगहों पर सड़को का बिछेगा जाल आमजनों को आवागमन में नही होगी कोई परेशानी..
जगदलपुर: बस्तर साँसद दीपक बैज आज विकासखंड लोहंडीगुड़ा के विभिन्न ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए ग्रामीणों से रूबरू हो रहे है इस दौरान सांसद दीपक बैज ने कहा राज्य सरकार की मनसा है कि हर गली में छोटी गाड़ियां एवं एंबुलेंस पहुंचने चाहिए इसका लाभ हर ग्राम पंचायतों को मिले।

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार गांवों का संपूर्ण विकास चाहती है,इसी मंशा को साकार करने की दिशा में कदम उठा रही है। ग्रामीणों को सड़क,बिजली, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसी तारतम्य में बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लगातार ग्रामीण क्षेत्र में कर रहे है। जो कि क्रमशः….
🔺मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ाजी 01 विकासखंड लोहंडीगुड़ा में धान संग्रहण केंद्र हेतु पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य लागत 10.95 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन.
🔺मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम गुमतुमड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र तथा धान संग्रहण केंद्र अलनार हेतु पहुँच मार्ग लागत 12.07 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन.
🔺मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम मेढकाडोबरा चित्रकोट आंगनबाड़ी केंद्र हेतु पहुँच मार्ग लागत 19.59 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन.
🔺मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम बाघमपारा चित्रकोट में आंगनबाड़ी केंद्र हेतु पहुँच मार्ग लागत 15.85 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन.
🔺मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लागत 17.34 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन.
🔹इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य, जिला पंचायत सदस्य मालती बैज, लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज, जनपद सदस्य प्रेमबति भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, जनपद सदस्य धनीराम, जनपद सदस्य शंकर बघेल,पल्लव यादव,अभिषेक डेविड, सूरज कश्यप, बनमाली, ओजेश्वरी, सुखदेव सेठिया, नेहरू यादव, फोटका राम, हरि, सुभाष, राजू, कृष्णा कश्यप, जयराम, रघु, सम्मदुराम, राजकुमारी, बुधराम, बहादुर कश्यप, मानसिंह, लिबरु कश्यप, करन सेठिया, जगबंधु ठाकुर, मदन पेगाड़, सरपंच, सचिव, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।