By: मुज़्ज़म्मिल खान, ब्यूरोचीफ-राजनांदगांव
- बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू सहित कांग्रेसी नेता रहे नदारत
- सर्वदलीय बैठक पश्चात् मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन
छुरिया: 15 अगस्त के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वार प्रदेश को संदेश देते हुए राज्य में चार नये जिले का घोषणा किया जिसमे राजनांदगांव जिले से पृथक कर मोहला मानपुर को नया जिला बनाया गया है, जैसे ही मोहला मानपुर जिला का घोषणा हुआ चौकी में विरोध शुरु हो गया चौकी के भाजपा कांग्रेस व स्थानीय व्यपारी सहित आसपास के ग्रामीण मोहला मानपुर जिला के बदले चौकी को जिला बनाने लामबंद हो गए और सड़क में उतर कर चौकी मेन रोड को जाम कर दिए जिसमे खुज्जी की स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू भी समर्थन में बैठ गई थी, जिसमे बाद चौकी क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर चौकी को जिला घोषित करने निवेदन किया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा चौकी ब्लाक को शामिल कर मोहला मानपुर चौकी तीनो के नाम नए जिला को रखे जाने आश्वस्त किया।

चौकी ब्लाक को मोहला मानपुर में शामिल होते देख छुरिया ब्लाक के लोग चिंतित हो गए है कि कही छुरिया ब्लाक को भी मोहला मानपुर चौकी जिला में शामिल न कर दे जिसके लिए दिनाक 18 अगस्त को छुरिया के सामुदायिक भवन में सर्वदलीय बैठक आहूत किया गया जहाँ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चाहे धरना आंदोलन क्यू न करना पड़े पर छुरिया ब्लाक को नए जिले मोहला मानपुर चौकी में नहीं जुड़ने दिया जायेगा, उपरांत बैठक में शामिल सभी दल के नेता व छुरिया ब्लाक के ग्रामीणों द्वारा अपनी 4 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम छुरिया तहसीलदार को ज्ञापन दिया जिसमे कहाँ गया है कि वर्तमान में छुरिया ब्लाक के सभी ग्राम राजनांदगांव जिले को जाने में पास है एवं बस सुविधा के साथ साथ मार्ग भी सुगम है, वही छुरिया ब्लाक नए जिले में शामिल होता है तो ब्लाक के लोगो को 100 से 150 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा इसके आलावा भी न बस सुविधा है न अच्छे मार्ग की सुविधा, ज्ञापन में कहाँ गया है कि पूर्व में मोहला मानपुर एवं चौकी ब्लाक के लोगो द्वारा लम्बे समय से अपने क्षेत्र को जिला बनाये जाने की मांग करते रहे है परन्तु छुरिया ब्लाक के लोग कभी भी मांग नहीं किया न कभी मोहला मानपुर चौकी में जुड़ने की बात कही छुरिया ब्लाक के लोगो को राजनांदगांव जिला ही सुविधा के हिसाब से परिपूर्ण है व आज भी छुरिया ब्लाक के लोग राजनांदगांव जिला में ही रहना चाहते है, जिसे शासन प्रशासन के लोग छुरिया ब्लाक को राजनांदगांव जिले में ही रहने दिया जाए ताकि छुरिया ब्लाक के लोग व क्षेत्र वासी धरना प्रदर्शन करने मजबूरन उग्र न हो।

छुरिया में आयोजित सर्वदलीय बैठक में स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू व कांग्रेस नेतागणो के नहीं पहुचने से आमजन में चर्चा जोरो में रहां कि चौकी ब्लाक के लिए वह अपने ही सरकार के खिलाफ धरना में बैठ सकती है परन्तु छुरिया ब्लाक को बचाने को लेकर सर्वदलीय बैठक में शामिल होना जरुरी नहीं समझती जब की विधायक का गृह ग्राम छुरिया ब्लाक में ही है व मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दुरी पर है विधायक के नहीं पहुचने से ब्लाक के लोगो में विधायक छन्नी चंदू साहू के प्रति भारी आक्रोश है, वही छुरिया के स्थानीय समाजसेवी व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितेश जैन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा दोनों नगर के प्रमुख चेहरे है जो ब्लाक बचाने के लिए आहूत सर्वदलीय बैठक में यह दोनों भी शामिल नहीं हुए जिसके लिए भी लोगो में गुस्सा भर गया है, सर्वदलीय बैठक में प्रमुखरूप से क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, सरपंचगण, पंचगण. पार्षदगण, ब्लाक के ग्रामीणजन, समाज प्रमुखगण सहित राजनैतिक दलों के नेतागण शामिल हुए।
बहरहाल सर्वदलीय बैठक सर्वदलीय में सरकार को मांग किया गया गया है कि छुरिया ब्लाक को यथावत राजनंदगांव में रहने दिया जाये अब देखना यह होगा कि आगे क्या होता है लेकिन सर्वदलीय बैठक में विधायक छन्नी चंदू साहू, ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन व नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा के नहीं आने से जनता को इन तीनो नेताओ के मंशा साफ दिखाई दे रहा है कि वह नए जिले में छुरिया ब्लाक के शामिल होने या न होने पर क्या चाह रहे है.