By: प्रभास मिश्रा
जगदलपुर: इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर के द्वारा तितर गांव में गायत्री शक्तिपीठ के बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया गया तथा मिठाई फल वितरित कर बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर गांव के तथा आश्रम में रहने वाले बच्चों सहित ग्रामीण तथा गायत्री गुरुकुल अध्यक्ष उपस्थित थे। श्री पिल्ले सर तथा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रानू दुबे जी के द्वारा भारत की उच्च संस्कृति और सभ्यता से बच्चों को अवगत कराया गया तथा उसे अक्षुण्ण रखने की शिक्षा दी गई प्रेसिडेंट सारिका चिंचोलकर ने ध्वज के महत्व तथा उसकी सभी रंगों के बारे में बच्चों को बताया . इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर में गायत्री गुरुकुल को हर संभव सहायता हमेशा की तरह भविष्य में भी करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर सचिव उषा गोदी तथा क्लब के अन्य सदस्य पूर्वा कपूर शारदा मिश्रा ममता राणा डॉक्टर सरिता थॉमस डॉक्टर श्रंखला जैन प्रीति रायपुर से गीता जेठानी आजाद रोटरेक्ट पूर्व अध्यक्ष उन्नति मिश्रा उपस्थित थे