By: Ravi Bhutda
बालोद: जिले में मिला पहला डेंगू का मरीज। मौसमी बीमारियों के बीच डेंगू ने दस्तक दी हैं। जिले के दल्लीराजहरा नगर पालिका के वार्ड-20 निवासी 73 वर्षीया महिला की डेंगू टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसे भिलाई स्तिथ एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। जहां उक्त महिला का इलाज़ जारी हैं। वही डेंगू की दस्तक से स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड़ पर आ गया हैं। सर्वे अभियान चलाकर बुखार, सर्दी खासी एवं मलेरिया के लक्षण दिखने वालो मरीजो से ब्लड के सैम्पल एकत्रित किये जा रहे हैं। जिसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। वही घरों के आसपास नालियों की साफ सफाई रखने साथ ही गंदा पानी इकट्ठा नही करने की हिदायत भी दी जा रही हैं। डीडीटी का छिड़काव भी किया जा रहा हैं।