BY: RAMIZA PARVEEN
नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार मे सोमवार को सोना-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली. आज सोने की कीमतों में 31 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, चांदी के भाव में भी 51 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट नजर आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों कीमती धातुएं गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आईं.
सोने की नई कीमतें
आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 31 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 49,916 रुपये के स्तर पर रहा. इसके पहले कारोबारी दिन यह 49,947 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां आज सोने का नया भाव 1,809 डॉलर प्रति आउंस रहा.
चांदी की नई कीमतें
चांदी की कीमतों में भी आज 51 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई, जिसके बाद नया भाव 53,948 रुपये के स्तर पर रहा. इसके पहले चांदी का भाव 53,999 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का नया भाव 19.32 डॉलर प्रति आउंस रहा.