मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं. बिग अपने इस आइसोलेशन टाइम को अपने विशेष अंदाज में बिता रहे हैं. जहां एक तरफ वो फैंस के साथ लगातार सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में हैं. वहीं दूसरी ओर वो इस समय अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी हुई कविताओं को भी याद कर कर रहे हैं.
बिग बी ने हाल ही में एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता की लिखी हुई कविता के कुछ अंश साझा किए हैं. कविता साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि वो उन डॉक्टरों के दिल से आभारी हैं जो इस समय निस्वार्थ अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं. उनकी कविता कुछ इस प्रकार है..
”मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।
कभी नहीं जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार !!
कभी नहीं जो सह सकते हैं, शीश नवाकर अत्याचार !!
एक अकेले हों या उनके, साथ खड़ी हो भारी भीड़!!
मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़ ”