By: रवि भूतड़ा
बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बुधवार को यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कबीर पंथ संत संगठन (सद्गुरू कबीर विश्व शांति मिशन संस्थान) के संतगणों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल संतगणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को श्रीफल एवं कबीरदास जी के ग्रंथ भेंट किया। संतगणों ने छत्तीसगढ़ कबीर पंथ संत संगठन द्वारा राज्य में सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनजागरूकता, ध्यान योग शिविर, नशा निषेध अभियान, जनचेतना समागम, लैंगिक समानता, नेत्रदान, रक्तदान, अंगदान एवं देहदान के संबंध में जागरूकता तथा सामाजिक समरसता के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रति विस्तार से जानकारी दी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, रविकर दास, बलवान साहेब एवं मुक्तिशरण साहेब धमतरी, घनश्याम साहेब मगरलोड, जितेन्द्र साहेब, क्षेमेन्द्र साहेब, प्रकाश साहेब एवं सत्येन्द्र साहेब राजनांदगांव, पुणेन्द्र साहेब एवं कुमार साहेब दुर्ग, धनेशपुरी गोस्वामी पाटन-दुर्ग एवं विवेक प्रकाश साहू रायपुर उपस्थित थे।