By: श्रद्धा प्रान्चल साव
मेकअप आर्टिस & यूट्यूबर

कुछ लोगो की त्वचा सावली होती है और उसी से मिलते हुए होठों का रंग होता है, लेकिन कभी कभी होठों की प्राकृतिक रंगत गहरी होती जाती है और जब कालापन आने लगता है तब हमे एहसास होता है कि अब हमारे होठ पहले की तरह गुलाबी, खिले हुए नही है।
क्यूँ होते हैं होठ काले?
• होठों के काले होने का सबसे बाद कारण है रुखापन.
• हल्की क्वालिटी और ढेर सारी केमिकल वाली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना.
• रात मे सोते हुए भी रंग वाले लिप बाम या लिप्स्टिक लगाये रखना,
• धूम्रपान करना।
कैसे करे बचाव ?
• होठो की नमी बनाये रखने के लिए बार बार पानी पिटे रहे।
• लिप बाम या पेट्रोलियम जेली बार बार लगाते रहे।
• सोने से पहले लिपस्टिक या कोई भी रंग होठो से मिटा लें।
• लिप्स्टिक लगाने से पहले होठों पर भी कन्सिलर लगाएं, ताकी लिप्स्टिक के केमिकल ज्यादा नुक्सान ना पहुचाए।
• सोने से पहले एनटीसेप्टीक क्रीम या पेट्रोलियम जेली जरुर लगा ले, इससे होठ फटेन्गे नही।
आसन घरेलु नुस्खे-
अगर होठ काले हो चुके हो और आप उन्हे ठीक करना चाहते हैं तो घर पर ही आसान तरीको से कुछ स्क्रब बनाकर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कालापन हल्का भी होगा और होठ मुलायम भी हो जायेंगे।
1 ) जैतून का तेल
आधा चम्मच जैतून के तेल मे आधा चम्मच शक्कर मिलकर स्क्रब तैयार करें और तीस सैकेण्ड से एक मिनट् तक होठों को स्क्रब करे और ठंडे पानी से धो लें। ( अगर शक्कर के दाने बड़े हो तो कुट कर छोटा कर लें)
2) शहद
आधे चम्मच शहद मे चुटकी भर हल्दी मिलाकर होठों पर मसाज करे और 2 मिनट रहने दें और फिर ठन्डे पानी से धो लें (इसे आप पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं इससे स्किन मुलायम और चमकदार होती है)
3) पेट्रोलियम जेली
थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली होठो पे लगाकर एक मिनट छोड़ दे ( इतना लगाये की गीले लगने लगे) एक मिनट बाद काटन के रुमाल या टीशू से गोल गोल घुमाते हुए रगडे, इससे सारे शुष्क कोशिकाए भीग कर निकल आते हैं और होठ गुलाबी और मुलायम हो जाते हैं।
4) गुलाब की पंखुडियां
एक गुलाब की पंखुडियां निकाल कर उसमे आधा चम्मच शक्कर मिलायें और मसल लें, जब वो थोडे गीले से हो जाये तो होठों मे लगाकर स्क्रब करें एक मिनट बाद धो लें, इससे होठो की रंगत खिल जाती है। ( इसे चेहरे पर लगकर चेहरे पर भी निखार ला सकते हैं।
ब्यूटी और मेकअप से जुड़े वीडियोस देखने के लिये आप मेरे यूट्यूब चेनल पर देख सकते हैं. ( मेक अप वीडियो चेनल- shraddha pranchal sao, ब्यूटी और हेल्थ चेनल- Talk to shraddha)