By: नवीन श्रीवास्तव
- आम जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने अब प्रदेश के सभी जिलों में “मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान” का होगा शुभारम्भ.
- छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से प्रदेशवासियों को रियायत दर पर मिलेंगी दवाइयां, इस फैसले से संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री की चहुँ ओर प्रशंसा–राजीव शर्मा
जगदलपुर: बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि जनता को सस्ते दामों पर उच्च गुणवत्ता की दवा उपलब्ध कराने सरकार ने “मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना” की शुरुआत की है आगे उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के हर जिले में जेनेरिक दवा की दुकान खोली जाएगी, राज्य के सभी नगरीय निकायों में इस योजना के तहत दवाई दुकान खोलने की तैयारी है जिसका संचालन कलेक्टरों (जिलाधीश) की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित है राज्य शासन द्वारा जिला प्रशासन को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं “मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान” की योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता की योजना है जिसके क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर राज्य शहरी विकास अभिकरण को नोडल एजेंसी बनाया गया है पंजीयन सोसाइटी के माध्यम से दुकानों के संचालन का प्रावधान है निविदा के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाना है वहीं सरकार ने हमर लैब के बाद दूसरी बड़ी पहल करने जा रही है जो सराहनीय और स्वागत योग्य है श्री शर्मा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने हमर लैब की सुविधा शुरू की है इसके तहत करीब 90 तरह की विभिन्न बीमारियों की जांच निःशुल्क या सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जा रही है हमर लैब योजना के बाद “मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना” सरकार की बड़ी पहल और प्रदेशवासियों को काफी हदतक राहत देने की मानी जा रही है कमरतोड़ महंगाई से जूझ रही प्रदेश की जनता को ध्यान में रखकर सरकार की यह महति योजना संजीवनी का कार्य करेगी अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा इसका लाभ कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जिस मंशा के अनुरूप इस योजना का आगाज किया है वह सफल और कारगर साबित होगी, निश्चित ही प्रदेशवासी इससे लाभान्वित होंगे पूरे देश में छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जो नई-नई योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है तथा प्रदेशवासियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने का अवसर भी प्रदान कर रहा है यह इस प्रदेश का सौभाग्य है कि उन्होंने एक अच्छी और ऐसी सरकार चुनी जो प्रदेशवासियों को हर मुसीबत से बचाने और उसकी रक्षा-सुरक्षा के लिए कृत-संकल्पित है।*