By: रवि भूतड़ा
बालोद: अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी ने डिप्टी कलेक्टर सृब्रत प्रधान को चिटफंड कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशकों से निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी संबंधी कार्य हेतु डिप्टी कलेक्टर सृब्रत प्रधान को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं। अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव छग शासन गृह एवं जेल विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर के पत्र कमांक एफ-16-02/2019/समन्वय/गृह-दो(पाट) नवा रायपुर 15 जुलाई 2021 दिये गये निर्देश के परिपालन जारी कार्यालयीन आदेश कमांक 450/प्र.अपर कले./चि./2021 दिनांक 30 जुलाई 2021 में संशोधित करते हुये जन सामान्य /निवेशकों से चिटफंट कंपनी में निवेश करने वाले निवेशको से निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी संबंधी कार्य हेतु सुब्रत प्रधान डिप्टी कलेक्टर को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए 2 अगस्त 2021 से 6 अगस्त 2021 तक आवेदन प्राप्त करने हेतु अनुभाग स्तर पर गुंडरदेही अनुभाग के लिए एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल, डौंडीलोहारा अनुभाग हेतु एसडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल, बालोद अनुभाग हेतु एसडीएम रामसिंह ठाकुर एवं गुरुर अनुभाग हेतु एसडीएम अमित श्रीवास्तव को नामांकित किया जाता हैं।

