By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को डौंडीलोहारा के जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। उन्होंने डौंडीलोहारा विकासखंड के सक्रिय गौठानों एवं नगरीय निकायों के गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट के उत्पादन एवं विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा की गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन जिम्मेदारीपूर्वक करें। योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत डौंडीलोहारा में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और विक्रय की जानकारी ली। नगर पंचायत डौंडीलोहारा में खरीदे गए गोबर के रखरखाव में अनियमितता की जानकारी पर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम जुन्नापानी में गोधन न्याय योजना के तहत् खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन और विक्रय में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर ग्राम पंचायत के सचिव और संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत किसना के पंचायत सचिव बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उसे भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
गौठानों में मवेशियों को नियमित लाने के निर्देश-
कलेक्टर श्री महोबे ने विकासखंड के सक्रिय गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि गौठनों में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन व विक्रय में प्रगति लाए। उन्होंने कहा की फसलों के लिए वर्मी कम्पोस्ट की उपयोगिता के बारे में किसानों को जानकारी दें। उन्हें वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने गौठानों में आजीविका संवर्धन संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली और कहा की ज्यादा से ज्यादा स्वसहायता समूहों को उक्त गतिविधियों से जोड़े। उन्होंने कहा की गौठान परिसरों में सुविधानुसार सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, बकरी पालन आदि गतिविधियॉ नियमित रूप से संचालित करें।
कलेक्टर ने गौठानों में मवेशियों को नियमित लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानो में मवेशियों के लिए पानी एवं चारा की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजन की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि गौठान के चारागाह में नियमित रूप से हराचारा का उत्पादन स्वसहायता समूहों के माध्यम से किया जाए। उन्होंने आदर्श चारागाह के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की गौठानों में कोई समस्या हो तो वहॉ जनपद पंचायत के सीईओ, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जाकर समस्या का निराकरण करें। उन्होंने गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा विभाग सहित संबंधी गौठान समिति के नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।