By: नवीन श्रीवास्तव
- राजनीति के दिग्गजों में उन्हें लेकर उत्सुकता रही- कौन हैं या युवा …
- नीले शर्ट में आत्मविश्वास से लबरेज युवा सांसद दीपक बैज की ..तय लक्ष्य के दूर नीले आसमान तक सफर
जगदलपुर: बस्तर के साथ जनता के हितों को लेकर शहर से लेकर खेत -खार पगडंडियों तक सतत सक्रिय बस्तर सांसद दीपक बैज की अपनी कार्यशैली है बस्तर के सर्वांगीण विकास के साथ जनता के मुद्दे को लेकर जितने वे संवेदनशील है उतने ही मुखर भी यही कारण है कि वे अपनी बातों को बड़ी कुशलता के साथ दूसरी जगहों के साथ लोकसभा सदन में भी रखते हैं इसी के चलते बस्तर के लोकप्रिय नेता होने के साथ दीपक बैज ने ना केवल बस्तर और छत्तीसगढ़ बल्कि प्रदेश से पार देश की राजनीतिक गलियारों में भी अपनी मौजूदगी को साबित करने सफल रहे है 23 जुलाई को सदन के बाहर केंद्र सरकार की जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस के लोकसभा व राज्यसभा एवं विपक्षी दलों के साथ पार्टी के मोर्चे को लेकर अपनी मजबूती भूमिका में एक बार फिर दीपक बैज नजर आए नीले शर्ट के साथ उनकी मौजूदगी ऊर्जा और बुलन्द आवाज से …तय लक्ष्य के दूर नीले आसमान तक सफर करने जैसा उनके आत्मविश्वास देख दिग्गज सांसदों, नेताओं के बीच ..उनकी चर्चा होती रही ।
सदन के बाहर और अंदर भी बस्तर सांसद ने डटकर मोर्चा संभाला और 1 घंटे तक हाउस चलने नहीं दिया गया इस तरह सोमवार तक के लिए सदन स्थगित हुआ है उल्लेखनीय रूप से इस समय कांग्रेस के आला दिग्गज नेता राहुल गांधी लोकसभा के नेता अधिरजन चौधरी राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़के एवं डीएमके सांसद भी उपस्थित थे।