BY: संजय दास मानिकपुरी
बालोद: सिर्री धान खरीदी केंद्र के अध्यक्ष ठाकुरराम चन्द्राकर ने कल जिला प्रशासन के द्वारा अपने ऊपर किये जा रहे कार्यवाही को गलत बताया। ठाकुरराम ने कहा मेरे खिलाफ रंचिराई थाना में F I R दर्ज हुआ था वह दुर्भावना पूर्वक है इसमें मात्र भाजपा से जुड़े सेवा सहकारी समिति के लोगो को ही टारगेट किया जा रहा है यह सभी मामला धान खरीदी से जुड़ा है उच्च अधिकारी द्वारा अपना गर्दन बचाने के लिए गलत तरीके से इल्जाम लगा कर F I R दर्ज किया जा रहा है इसका मुख्य कारण पूरे बालोद जिला में धान खरीदी ज़ीरो शार्टेज करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिसका समितियों के हित मे अध्यक्ष संघ द्वारा विरोध किया गया है आज की स्थिति में एक सेवा सहकारी समिति को छोड़कर सभी समिति ज़ीरो शॉर्टेज की स्थिति में नही है मेरा पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि सही स्थिति को जानकर दोनो पक्षो से जानकारी लेकर सही स्थिति को जनता के सामने रखे । क्योंकि आप लोग ही जनता के आंख हो एक तरफा समाचार लिखने से किसी की भावना को ठेस पहुंचा है । मेरे समिति में कई दूसरे समिति से धान की शार्टेज कम है इसके बावजूद मेरे पूरे जिले के अध्यक्ष होने के कारण F I R किया आज के दिन में सही आवाज उठाने वालो को दबाया जाता है।
ठाकुर राम चन्द्राकर ने इस सब प्रकरण के लिए इसके लिए दोषी खाद्य अधिकारी , डी एम ओ एवम नोडल अधिकारी को बताया है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने भी इस मामले में बालोद कलेक्टर को पत्र लिखकर fir की कार्यवाही को रोकने की बात कही है। व कुछ बातों का उल्लेख किया है।