बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के ग्राम करामाल निवासी जितेंद्र साहू पिता शिवदयाल साहू के ऊपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जान लेवा हमला जब से कांग्रेस सत्ता में बैठी है तब से प्रदेश में भय व आंतक का माहौल है कांग्रेस कार्यकर्ता की गुंडा गर्दी इतनी है कि पुलिस के सामने मारपीट भद्दी भद्दी गली देना कई मामले तो ऐसे भी प्रदेश में देखने को मिला कि पुलिस वाले को कांग्रेस के बड़े नेता के रौब विधायक मंत्री का आदमी होने का रौब झाड़ते पुलिस वाले को धमकाते हुए उन्हें संस्पेंड करने की धमकी व उनके साथ बदसलूकी देखने को मिली है।

बेमेतरा विधानसभा में फौजी परिवार के साथ जिस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मारपीट व बदसलूकी की उसके कुछ दिन बाद ग्राम करामाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आंतक गुंडागर्दी करामाल में इससे पहले इस ग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा समय समय मे गुंडागर्दी अन्य परिवार के साथ भी किये है।

17 जुलाई को बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल जितेंद्र साहू व परिवार मिलने ग्राम करामाल पहुँचे, जितेंद्र साहू का हाल चाल जाना व हर संभव तन मन धन से मैं और मेरी पार्टी आपके साथ खड़ी है आपको हम न्याय दिला के रहेंगे यदि इस कड़ी में कुछ नही होता तो थाना घेराव करना पड़े तो वो भी करेंगे यह आश्वासन दिया।

जितेंद्र साहू ने बताया 12 जुलाई को रात्रि में भोजन पश्चात सो रहा था तब 10.30 बजे आरोपी गण दरवाजा खट खटाया खोलने पर देखा कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता संतोष सेन,राजकुमार से न व लीलाधर यादव इसके बाद तीनों भद्दी भद्दी गाली देते हुए संतोष सेन अपने हाथ मे रखे इट से हमला किया राजकुमार व लीलाधर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए घसीटते हुए बाहर निकाले मेरे द्वारा बचाव करके चिल्लाया तो मेरी पत्नी व पड़ोसी बीच बचाव किये अन्यथा इन लोग मुझे मार देते ।

प्राथी ने यह भी आरोप लगाया बीच बचाव में आये मेरे पत्नी और परिवार वालो से भी बदसलूकी किये गले मे पहने सोने की चैन व पर्स भी आरोपी लूट के ले गए । सिर पर गंभीर चोट आया है सिर पर 20 से अधिक टाका लगा है।

आगे बताते हुए कहा कि आरोपी गण से किसी प्रकार की 4 से 5 साल में कोई दोस्ती नही इन लोग जबरन कांग्रेस पार्टी में मिलने व कांग्रेस के कार्यक्रम में आने जाने को कहते है मेरे द्वारा मना करने पर जान से मारने तक आ गए ।मेरे द्वारा इस सारे संबंध में पुलिश थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया परन्तु इस संबंध में आरोपीगण के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया गया।आरोपीगण कांग्रेस के आदमी है करके रौब झाड़ते हुआ धमकी देते है कि मेरे खिलाफ एफ आई आर किया तो जान से मार देंगे ।
इस अवसर पर नगर पंचायत बेरला नेता प्रतिपक्ष मानक चतुर्वेदी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहू,पार्षद शिवझड़ी सिन्हा उपस्थित थे।



