By: रवि भूतड़ा
बालोद: डौंडीलोहारा विधायक व महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री के समक्ष 26 मार्च 2021 को ग्रामीणो द्वारा दिघवाडी में विधुत सब स्टेशन खोलने की मांग की गई थी। जिसमे डौंडी ब्लॉक के ग्राम दीघवाडी में सब स्टेशन के लिए 2 करोड़ 18 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे अब कई गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। आपको बता दे कि वर्तमान में सब स्टेशन स्थापित नहीं होने के कारण आमाडूला, चिहरो, सूरडोंगर एवं लगभग 15 ग्राम में विद्युत वोल्टेज की समस्या रहती थी। जिसके कारण अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने एवं ग्रामीणों को विभिन्न परेशानियों सामना करना पड़ता था। जिस के संबंध में सभी ग्रामीण उपस्थित होकर मंत्री अनिला भेड़िया के समक्ष अनुरोध कर सब स्टेशन स्थापना की मांग की गई थी। जिसको देखते हुए मंत्री अनिला भेड़ियाँ ने प्रबंधक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी रायपुर को पत्र लिखकर दीघवाडी में सब स्टेशन स्थापित करने के लिए विभागीय कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। अब समस्या का निदान होने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर है एवं क्षेत्र की जनता ने मंत्री अनिला भेड़िया का आभार व्यक्त किया हैं एवं इस सफल प्रयास के लिए मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन जिला, पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, ब्लॉक महामंत्री परस मंडावी, चतुर सिंह तारम, सुखदेव पिस्दा, इंदिरा सलाम, भुवनेश मंडावी, सुखचैन ठाकुर, कीर्तन मंडावी, सेवक नेताम, विजय ठाकुर, रोहित भैया राम सिन्हा लेखराम मरकाम, हेमंत मंडावी, चिंताराम मरकाम, सहदेव नेताम, इंदल गावड़े, गोलू मरकाम एवं समस्त जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

