By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में एक बार फिर हृदयविदारक घटना सामने आई हैं। पानी से भरे खुले सोखता गड्ढे में गिरने से 3 वर्षीय बच्चे उमेश यादव पिता हेमलाल की मौत हो गई हैं।

मामला थाना रनचिरई अंतर्गत ग्राम तवेरा की हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम तवेरा में स्तिथ उप स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी के बीच में खुला 5 फीट का सोखता गड्ढा था। जो कई महीनों से खुला ही पड़ा था उसे किसी भी कवर से नही ढंका गया था।

उक्त गड्ढे में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया था। जहां गड्ढे से ही कुछ ही दूर पर रहने वाले हेमलाल के 3 वर्षीय बेटे के गिर जाने से मौत हो गई है। जिसे पोस्टमार्टम हेतु गुंडरदेही अस्पताल लाया गया है।
