By: मुज़्ज़म्मिल खान, ब्यूरोचीफ-राजनांदगांव
राजनांदगांव: जांबाज पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे और उनके 29 जवानों की शहादत दिवस के अवसर पर 12 जुलाई को अजीत जोगी युवा मोर्चा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के जय स्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि सभा की गई। इस अवसर पर अजीत जोगी युवा मोर्चा के सदस्यों ने वीर जवानों की शहादत को नम आंखों से नमन किया। कार्यक्रम में अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने कहा, 12 जुलाई का दिन वे कभी नहीं भूल पाएंगे। इसी दिन नक्सलियों की क्रूरता सामने आई थी। नक्सलियों की कायराना करतूत की वजह से पुलिस महकमे के जांबाज एसपी विनोद चौबे और उनके 29 जवान शहीद हुए थे। यह दुखद घटना छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा-सीतागांव इलाके में हुई थी। इस घटना में गौरव की बात है कि, स्वर्गीय विनोद चौबे एवं उनके जांबाज साथियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नक्सलियों से लोहा लिया था और नक्सलियों ने यहां खून की होली खेली थी। दीपक सोनी ने कहा, आज का दिन शहीद वीर जवानों को नमन करने का दिन है। शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा-आप जले हुए राख नहीं अमरदीप हो, जो मिट गया वतन पर आप वह शहीद हो।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रोहन टंडन, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी, महासचिव मनीष चतुर्वेदी, अंकित ठाकुर, गोविंद, अंकुश सोनी, सनी खापर्डे, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, मोहन सोनी, हिमांशु, मनीष चतुर्वेदी, सुभाष महेश्वरी, शुभम चतुर्वेदी, विनायक कुर्रे, कृष्णा, सागर बंजारे, नीत बंदे, मनेन, छबीलाल, जितेश महेश्वरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।