- कोंडागांव,कांकेर, केशकाल विधानसभा प्रभारी नरेंद्र भवानी का जिला स्तरीय लिए कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों का बैठक हुई सक्रीय सदस्य बनाने पर चर्चा : नरेंद्र नेताम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी
- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला कोंडागांव में नव नियुक्त पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ की पहली जिला स्तरीय बैठक संम्पन्न : नरेंद्र नेताम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी
- 100 कौरव की अपेक्षा हमे 5 पांडव की जरूरत है, जो जोगी जी के विचारो से परिपूर्ण रास्तों पर चलने को तैयार हो ऐसे 5 पांडव है हमारे पास : नरेंद्र नेताम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी
जगदलपुर: मामले में जानकारी देते हुए कोंडागांव जिलाध्यक्ष नरेंद्र नेताम एवं कोंडागांव शहर अध्यक्ष किशोर शाह ने जानकारी देते हुए बताया की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कोंडागांव, केशकाल, कांकेर प्रभारी एवं प्रदेश सयुंक्त महासचिव श्री नरेंद्र भवानी ने जिला कोंडागांव में नव नियुक्त पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ की पहली जिला स्तरीय बैठक लिए जहां, कोंडागांव ब्लाक अध्यक्ष भारत कौशिक, एवं माकड़ी ब्लाक अध्यक्ष हेमराज मरकाम और अजित जोगी युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश कोर्राम एवं सैकड़ो कार्यकर्ता की उपस्थिति रहे ! जहां सक्रीय कार्यकर्ता जोड़ने की बातें हुई ! जिसका सभी कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने मिलकर सपथ ली.
वहीं बैठक के पूर्व ग्रामपंचायत बोगाडी के मरवाबेडा निवासी ग्रामीणों के शिकायत पर वन भूमि पे हो रहे अवेद कब्जे को लेकर फारेस्ट सी.ई.ओ.से मिल मामले को संज्ञान लेकर ग्राम वासियों के शिकायत अनुसार तत्काल कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन भी दिए आने वाले सोमवार तक में कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन कर कब्जे करने वालो से मिलीभगत का आरोप भी सिद्ध होगा.
जहां उपस्थित :- नरेंद्र भवानी प्रभारी कोंडागांव, केशकाल, कांकेर एवं प्रदेश सयुंक्त महासचिव, नरेंद्र नेताम कोंडागांव जिलाध्यक्ष, किशोर शाह कोंडागांव शहर अध्यक्ष, अजित जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश कोर्राम, कोंडागांव ब्लाक अध्यक्ष भारत कौशिक, अजित जोगी युवा मोर्चा जगदलपुर अध्यक्ष सूर्यपाल शर्मा, पी.ऐल.विश्वकर्मा जिला मिडिया प्रभारी, तरुण सेन, विनोद जॉन, वेंकट राव,अगेस नेताम, विनोद सोरी, निर्मल दीवान, एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.