By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे बुधवार को ग्राम हीरापुर के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुॅचकर वजन त्यौहार का अवलोकन किया। उन्हेंने वहॉ अपने समक्ष दो बच्चों का वजन कराकर उनके पोषण स्तर की स्थिति की जानकारी ली। जिसमें लगभग एक माह की बच्ची छबी का वजन साढ़े चार किलोग्राम सामान्य श्रेणी में तथा एक बच्ची लगभग तीन वर्ष की टवींकल का वजन चौदह किलोग्राम सामान्य श्रेणी में पाए गए। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का वजन सामान्य से कम होने पर उसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर के पूछने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों का वजन कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर मौजूद थे।
