By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे बुधवार की प्रातः गुरूर में तहसील कार्यालय परिसर की सफाई अभियान में शामिल हुए। उन्होंने तहसील कार्यालय परिसर की सफाई रेडक्रॉस के वालिंटियर्स, तहसील कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों और नगर पंचायत गुरूर के कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर की। इस कार्य में एसडीएम अमित श्रीवास्तव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित अन्य कर्मचारी सहभागी बने। कलेक्टर ने लोगों को अपने आसपास को स्वच्छ बनाए रखने हेतु जागरूक किया।