नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का मोस्ट अवेटेड गाना ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ आज रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने के वीडियो में अक्षय और नुपुर का प्यार भरा अंदाज एक बार फिर से फैंस का दिल जीत रहा है, गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है।
इस गाने को पंजाबी सिंगर बी प्राक ने गाया है। इसके बोल जानी ने लिखे हैं। ‘फिलहाल’ के पहले पार्ट की तरह इसके दूसरे पार्ट को भी अरविंद खैरा ने डायरेक्ट किया है। गाने में अक्षय कुमार, नुपुर के अलावा एम्मी विर्क भी हैं.
गाने में वीडियो में अक्षय और नुपुर की पहली मुलाकात से लेकर उनके बिछड़ने तक कहानी को दिखाया गया है। वीडियो का हर ट्रैक बेहद खूबसूरत लेकिन इमोशन से भरा पड़ा है। गाना देखकर आपको बहुत दर्द फील होगा। गाने का अंतिम सीन दिल छू लेने वाले है क्योंकि गाने के अंत में अक्षय कुमार एक रोड एक्सिडेंट दिखाया गया है।
इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “फिलहाल, मेरा पहला म्यूजिक वीडियो एक मजे के साथ शुरू हुआ था लेकिन फिलहाल 2- मोहब्बत आपके अटूट प्यार का नतीजा है। ये अब आपका है।”