By: रवि भूतड़ा
बालोद: नगर में शुद्ध पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु मंगलवार को कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ तांदुला नदी में मुक्तिधाम के समीप स्थित पुराने रिंगवेल और तांदुला जलाशय के समीप संपवेल का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने नगर में प्रतिदिन पेयजल की आवश्यकता तथा तांदुला जलाशय में वर्तमान में जलभराव की स्थिति की जानकारी ली और तांदुला जलाशय में पर्याप्त जल की उपलब्धता होते तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तांदुला नदी में मुक्तिधाम के समीप स्थित पुराने रिंगवेल का आवश्यक सुधार कार्य कराकर नगर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके धनंजय, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके टीकम, नगर पालिका परिषद बालोद के सहायक अभियंता मो. सलीम सिद्दीकी आदि मौजूद थे।

