BY: नवीन श्रीवास्तव
- भावविभोर संतोष ने कहा-मलकीत भैया हो साथ तो डरने की क्या बात
जगदलपुर: बड़े कमेली बचेली के निवासी संतुष तामो कोरोना पोसिटिव होने के बाद डिमरापाल स्थित स्व. बलिराम कश्यप कोविड वार्ड में भर्ती थे। आज वो कोरोना को मात दे कर नेगेटिव हो कर अस्पताल से उनकी छुट्टी हो गई पर उनके पास घर जाने का कोई साधन नही था और लोकडाउन के चलते कोई बसें भी नही चल रही है, इस परेशानी में उनका एक मात्र सहारा बना सांसद कोविड जन सहायता केंद्र जो आज से ही अस्पताल के सामने लगाया गया है,जैसे ही उनके तक ये खबर पहुँची तुरंत ही वरिष्ट कांग्रेसी नेता मलकीत सिंह गैदु ने उनको घर पहुँचाने के लिए निस्वार्थ भाव से अपनी गाड़ी एनोवा व अपना ड्रावर भेज कर निःशुल्क उन्हें घर के लिए रवाना किया। इसके बाद खुशी खुशी संतुस तामो ने बस्तर साँसद व मलकीत सिंह गैदु का धन्यवाद किया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज खान अनुराग महतो हकीम खान मौजूद रहे।