BY: रवि भूतड़ा
बालोद: माहेश्वरी समाज एवं गुंडरदेही व्यापारी संघ एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा 10 नग जंबो जेट ऑक्सीजन खलारी कोविड-19 गुंडरदेही को दिया गया जिसमें विशेष रूप से माहेश्वरी समाज एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन जैन, दिनेश टावरी ,प्रमोद जैन सुरेश सोनी , भीखमचंद जी ओस्तवाल कलंगपुर, मनीष चौरारिया जी केके राजू चंद्राकर जी भोज साहू जी, हर्ष मंत्री भिलाई , जगदीश चांडक, सुरेश गांधी ,पवन गांधी अर्जुंदा इन सभी ने तहसीलदार है ए , के ,पुशाम साहब टीआई रोहित मालकर जी बीएमओ डॉक्टर प्रशन्नो जी को ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपा गया।व्यापारी संघ के प्रमोद जैन दिनेश टावरी दर्शन जैन ने बताया की कल व्यापारी संघ के द्वारा 10 ऑक्सो मीटर एवं 10 भाप लेने का मशीन एवं जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं भोजन का पैकेट भी दिया जाएगा साथ ही प्रमोद जैन ने बताया कि आधिकारियों एवं माननीय हमारे एसडीएम श्री अग्रवाल साहब के मार्गदर्शन के द्वारा व्यापारी संघ ने बीएमओ तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को यह आश्वासन दिया और कहा कि जरूरत पड़ने पर गुण्डरदेही व्यापारी संघ पूरा तन मन धन से सहयोग करने के लिए तैयार है।ताकि जरूरत पड़ने पर जनता इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सके।