BY: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में कलेक्टर जनमेजय महोबे के लगातार प्रयासों एवं मार्गदर्शन में हताशा के बीच उम्मीद की किरण भी दिखने लगी है। पिछले 10 दिनों के भीतर जिले में 3 हजार 349 हजार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जो एक अच्छा संकेत है। जिले में 17 अप्रैल से 26 अप्रैल की स्तिथि में कुल 3 हजार 966 कोरोना संक्रमित सामने आए है, जिसमें 3 हजार 349 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। इस लिहाज से काफी अच्छी स्तिथि देखी जा रही हैं। वही कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अमला भी दिन रात एक होकर कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए लगा हुआ हैं। जिसकी वजह से जिले में आज रिकवर्ड हुए मरीजो की स्तिथि काफी अच्छी हैं।
हेल्थ विभाग के साथ कई विभाग लगे है फ़ील्ड में: महोबे
जिले में रिकवर्ड हो रहे संक्रमित मरीजों को लेकर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि यहां रिकवरी 80 प्रतिशत के ऊपर हैं। जो केसेस हमारे मार्च में हुए हैं, 16 मार्च का फिगर आप देखेंगे तो हमने टेस्टिंग कभी कम नहीं की है। टेस्टिंग आप देखेंगे तो जीरो था। 16 मार्च के बाद 31 मार्च तक 2 परसेंट रहा होगा और उसके बाद 6 अप्रैल तक एकदम से 9 परसेंट हुए। 6 अप्रैल के बाद से आज तक लगभग 25 परसेंट चल रहा है। किन्तु हमारे हेल्थ विभाग अन्य प्रशासनिक विभाग जैसे पुलिस विभाग, एजुकेशन के कुछ लोग लगे हुए हैं। महिला बाल विकास के अधिकारी व कर्मचारी लगे हैं और अन्य एवं स्किल डेवलपमेंट के कई लोगो की भागीदारी रही है। तो लोग ठीक हो रहे हैं और अपने घर सुरक्षित होकर जा रहे हैं। श्री महोबे ने आगे कहा कि लेकिन फिर भी मैं कहना चाहूंगा की लोग जो कोरोना की गाइडलाइन है। उसका अवश्य पालन करें। लक्षण दिखने पर थोड़ा भी लक्षण दिखता है तो टेस्टिंग जरूर करवाए। या हमे इन्फॉर्म करे। कंट्रोल रूम के माध्यम से या उपस्वास्थ्य केंद्र या किसी प्रायमरी हेल्थ सेण्टर के पास जाएँ और अपना टेस्ट करवाएं और उस लक्षण के बाद अपनी दवाई चालू कर दें। हमने इंट्रक्शन भी दिया है की दवाइयों के किट जल्दी से जल्दी फील्ड लेवल पर पहुंचे। लगातार हमारी फॉर्मिस्ट की टीम है वो किट तैयार कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी का निर्देश भी है की लक्षण यदि किसी ग्रामीण व्यक्ति या शहर में रहने वाले को दिखता है तो दवाई हैं, जो उसका मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने जो सजेशन लिए हैं। उसके मुताबिक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाये।
एक नज़र में कोरोना:
26 अप्रैल को मिले पॉजिटिव मरीज की संख्या- 456
26 अप्रैल को हुई मौत की संख्या- 8
26 अप्रैल को लिए गए सैम्पल- 1624
अब तक कुल लिए गए सैम्पल की संख्या- 2 लाख 47 हजार 859
अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 18 हजार 189
अब तक स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या- 14 हजार 639
अब तक जिले में कुल मरीजों की संख्या- 236
जिले में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या- 3 हजार 314
तिथिवार डिस्चार्ज (रिकवर्ड) हुए मरीज:
17 अप्रैल- 283
18 अप्रैल- 332
19 अप्रैल- 262
20 अप्रैल- 418
21 अप्रैल- 433
22 अप्रैल- 365
23 अप्रैल- 327
24 अप्रैल- 312
25 अप्रैल- 384
26 अप्रैल- 233
तिथिवार मिले संक्रमित मरीज की संख्या:
17 अप्रैल- 172
18 अप्रैल- 275
19 अप्रैल- 540
20 अप्रैल- 411
21 अप्रैल- 478
22 अप्रैल- 411
23 अप्रैल- 363
24 अप्रैल- 496
25 अप्रैल- 364
26 अप्रैल- 456