BY: नवीन श्रीवास्तव
- बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक चन्दन कश्यप कश्यप पहुँचे ग्राम सुधापाल
- विधायक चन्दन कश्यप ने ग्रामीणों को बांटी सब्जियां
जगदलपुर: पिछले दिनों ग्राम सुधापाल में सामुदायिक संक्रमण से कोरोना फैला हुआ था। जिसमे लगभग 4 लोगो की मृत्यु हो चुकी है और लगभग 47 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित है। उस सामुदायिक संक्रमण से अन्य ग्रामों में भी कोरोना फैला है इसको नियंत्रण करने हेतु शासन प्रशासन लगातार कार्य कर रही है। ऐसे में बस्तर के सांसद दीपक बैज एवं विधायक चंदन कश्यप ग्राम उसी के तहत आज बस्तर साँसददीपकबैज व विधायक सुधा पाल पहुंचे । जहां सांसद एवं विधायक व जिला प्रशासन के अधिकारी एस.डी.एम,सी.ई.ओ,बी.एम.ओ. ने मिल कर ग्राम सुधापाल में मेडिकल केम्प लगाया जिससे कि सत प्रतिशत ग्रामीणों का परीक्षण हो सके और इस संक्रमण को रोका जा सके। साथ ग्रामीणो ने साँसद व विधायक से चर्चा की ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं में राशन,सब्जियां,गैस सिलेंडर ना होने का अवगत जिससे की #साँसददीपक_बैज ने तत्काल SDM को बोलकर समान उपलब्ध कराने को कहा।
गाँव मे पीने के पानी की समस्या को देखते हुए तत्काल 3 नलकूप की भी स्वीकृति दी। उक्त गांव में नया डेम बन सके इसके लिए अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।