BY: नवीन श्रीवास्तव
- सिटी स्कैन मशीन डीम्रपाल मेडिकल कॉलेज में आरंभ हो
- 400 करोड़ का डिमरापाल मेडिकल कालेज क्या सिर्फ सर दर्द, बुखार, पेट दर्द जैसे सामान्य तकलीफ ठीक करने के लिए
- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी ने जनता हित मे पूछा सवाल
- बस्तर सांसद जी को लिखा पत्र कहा – हमारा हाईटेक करोडो का सिटी स्केन मशीन डिमरापाल मेडिकल कालेज में हमेशा के लिए शुरू करें
जगदलपुर : डिमरापाल मेडिकल कालेज में वास्तव में मरीजों के इलाज के प्रति जीतनी लापरवाही होते देखा जा सकता है, वैसा लापरवाही शायद ही कही देखने को मिले, मिली आम जनता के शिकायत अनुसार कोविड वार्ड में मरीज को दवाई कौन सी खानी है, कब खानी है, कैसे खानी है तक कि जानकारी नहीं दी जाती, बस दवाई का पैकेट जरूर दिया जाता है और तो और मरीज कि हालात बिगड़ी या आक्सीजन लेवल चेक करना हो बी. पी. लेवल बड़ा या कम हुआ तो मरीज ही बड़ी मुश्किल से बेड से उठ उपस्थित नर्सेस से मदद मांग पा रहे है। अब स्टाफ उन मरीजों को तो ठीक वरना दिशा निर्देश मौखिक रूप से ही दें देते है, ।
वहीं नार्मल जनरल वार्डो में लाये गए मरीजों का मालिक भगवान ही है, क्योंकि इलाज के नाम से केवल रिफर सेंटर ही है डिमरापाल मेडिकल कालेज, वहां इलाज के लिए सरकार द्वारा दिया गया सम्पूर्ण दवाई तक उपलब्ध नहीं, आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने वाहा के स्टाफों का नाराजगी मरीजों को झेलकर हाथ पैर जोड़कर अपना काम करवाना होता है उसमे भी कई लोगो का शिकायत है मेरे पास। भवानी ने पत्र में कहा है कि महोदय पूरा दवाई में से का आधा से जय्दा तक कि मात्रा में दवाई ही नहीं है कहा जाता है !
महोदय एक बड़ा विषय यह भी है कि जब बस्तर कि जनता को सिटी स्केन का लाभ देने के उद्देशय से करोडो कि लागत से सिटी स्केन मशीन खरीदी कि गई तो वो मशीन आखिर जनता के लाभ हेतु स्तेमाल में क्यूँ नहीं आती आखिर क्यूँ हजारो रुपये खर्च कर 11 किलो मीटर दूर से आकर प्राइवेट सेंटरों में सिटी कराने मजबूर है आम जनता आखिर क्यूँ जबकि हमारी सिटी स्केन मशीन हाई टेक मशीन है, नया मशीन है बावजूद मशीन का बार बार खराब होना, टेक्नीशियन का ना होना ऐसी बहानो के साथ डिमरापाल मेडिकल कालेज काम कर रही है आखिर आम जनता 400 करोड़ के मेडिकल कालेज में क्या सिर्फ सर दर्द, बुखार, पेट दर्द ठीक करने ही भर्ती हो सकते है ! सोचने वाला विषय है महोदय
ये प्रमुख मांग किया गया पत्र में :
- हाल फिलहाल में 4 स्पेस्लिस्ट डाक्टरों का ट्रांस्पर हुआ जिसके बदले में अभी तक नए डाक्टरों कि भर्ती नहीं कि गई है कृपया जल्द से जल्द सेवा देने वाले डाक्टरों कि भर्ती किया जाए !
- अगर आम जनता के साथ अच्छा व्यहार नहीं किया जा सकता, मरीजों का इलाज करने के नाम से जबरन रिफर का सिस्टम ही बना सकते है, तो महोदय विचार करिये अच्छे मैनेजमेंट का अच्छे स्टाफ का ताकि बस्तर कि भोली भाली जनता को भरपूर लाभ मिल पाए
- सिटी स्केन मशीन 24 घंटा सुचारु रूप से शुरू कि जाए तीन टेक्नीशियन स्टाफ के साथ शिफ्ट वाइस यह व्यवस्था शुरू करवाई जाए और बड़ी बड़ी अक्क्षरो में लिख कर कि हमारे यहाँ सिटी स्केन होता है करके टांगा जाए एक भी सिटी स्केन केस प्राइवेट सेंटरों में ना जाने पाए इससे बस्तर कि जनता को लाभ मिलेगा और करोडो कि मशीन का सही स्तेमाल होगा
- कौन कौन सी सरकारी योजना के तहत दवाई लेने का लाभ जनता को मिल सकता है उसका जानकारी का बोर्ड बड़े बड़े अक्क्षरो में लिख कर सभी जगह टांगा जाए ताकि हर एक बस्तर का नागरिक समझ पाए उसे क्या करना और क्या नहीं।