BY: मुज़्ज़म्मिल खान, ब्यूरोचीफ-राजनांदगांव
छुरिया: इस समय कोरोना महामारी से पूरा प्रदेश झुलस रहा है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओ का धरना प्रदर्शन का नौटंकी करना भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरे को उजागर करता है ।भाजपा पार्टी के नेताओ के द्वारा इस विपत्ति के घड़ी में भी धरना प्रदर्शन के नौटंकी ने यह साबित कर दिया की भारतीय जनता पार्टी नेताओ को कोरोना महामारी में भी सरकार को बदनाम करने की राजनीति सूझ रही है।जबकि यह समय राजनीति करने की नही यह समस्या के लिए सबकी मिलकर लड़ना चाहिए।

उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चुम्मन साहू ने कही है।चुम्मन साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ड्रामेबाजो की पार्टी बन गईं है।पार्टी के मुखिया खुद इस संकट काल मे बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं क्या प्रदेश के भाजपा के कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेताओ में खुद के द्वारा जारी किए गए नियमो को तोड़ा जा रहा है इसपर भी कोई भाजपा कार्यकर्ता कुछ क्यों नही बोलते।आज पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के साथ उत्तरप्रदेश में भी कोरोना महामारी सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गई है।इस पर भाजपा कार्यकर्ता क्यों चुप बैठे है। वहाँ तोह बीजेपी की सरकार है फिर भी हालात संभल नही रहा है।इसका जवाब कौन देगा।यह वक्त धरना प्रदर्शन करने का नही है।इस विपत्ति के घड़ी में कोरोना महामारी को हराने के लिए सरकार को सबका सहयोग चाहिए।आज पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है। ऐसे विपत्ति के घड़ी में भारतीय जनता पार्टी के नेता एसी, कूलर, और पंखे में आरामदायक बैठकर धरना दे रहें हैं और राजनीति कर रहें हैं। जबकि यह समय राजनीति करने कि नही है बल्कि इंसानियत और मदद की जरूरत है। मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से निवेदन करता हूं कि इस संकट की घड़ी में नौटंकी न करते हुए सरकार और जनता की मदद करे ताकि इस भयंकर महामारी से लोगो को छुटकारा मिल सके।