BY: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते कोरोना महामारी में कोविड-19 वैक्सीन की दो डोज़ के बाद भी संक्रमित हो गए। लेकिन उन्हें वैक्सीन लगने के बाद उनमें कांफिडेंस आया और सकारात्मकता बढ़ी। पॉजिटिविटी, एनर्जी का संचार हुआ। जिससे उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति अपनी जंग में जीत हासिल की और तीन दिनों से अपने कर्त्तव्य क्षेत्र में वापस लौटे। यही नहीं डीआर पोर्ते ने वैक्सीनशन के प्रति जागरूकता दिखाते हुए बीमारी से स्वस्थ होकर तीन दिनों के बाद अपनी माताजी को भी वैक्सीन लगवाने के लिए हॉस्पिटल ले गए और उन्होंने इस दौरान वैक्सीनेशन के लाभ और उससे मिलने वाले सकारात्मक परिणाम को बताते हुए बिना डरे सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की। सकारात्मक सोच, अनुशासित दिनचर्या और जरूरी दवाओं के साथ होम आइसोलेशन में रहते हुए एएसपी डीआर पोर्ते ने कोरोना को मात दे दी है। आपको बता दे कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित हुए लोगों पर कोरोना वायरस का गंभीर असर अभी तक सामने नहीं आया है। अब तक के ऐसे जितने भी केस आए हैं उनमें तो देखने से यही सिद्ध हो रहा है। इसके साथ ही जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है, वे दोबारा पॉजिटिव होने के बाद अपेक्षाकृत अन्य संक्रमित मरीजों के जल्दी स्वस्थ हो गए। उन्हें कोरोना वायरस का उतना गंभीर असर नहीं हुआ। कहीं न कहीं वैक्सीन लगने का असर सामने आया है और कोरोना अपना गंभीर रूप नहीं दिखा पाया। कोरोना का गंभीर संक्रमण उन्हें नहीं हुआ।
कोविड के साथ-साथ मलेरिया से भी उभरे:
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर लौटे एएसपी डीआर पोर्ते ने पायनियर को बताया कि वैक्सीन का सेकंड डोज़ लगने के लगभग 27 दिन बाद मुझे हल्का फीवर आया। तो दूसरे दिन मैंने कोविड का टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। और मैंने फिर इसका इलाज करवाया। फीवर था, लेकिन कंटीन्यू था। मुझे डाउट हुआ की मुझे कहीं कोई दूसरी बीमारी तो नहीं है। टाईफाइड और मलेरिया टेस्ट करवाया। मलेरिया पॉज़िटिव आया। मुझे कोविड के साथ-साथ मुझे मलेरिया भी था। फिर भी भुखार के सिम्टम्स आते रहे। सर्दी थी। कोविड लगभग मेरा ठीक हो गया। बाद में थोड़ी खांसी का सिम्टम्स आये और मैं ये कहना चाहूंगा की वैक्सीनशन से बहुत फायदा होता है। वैक्सीनशन से कोविड के जो सिम्टम्स रहते वो ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं। सामान्य रहते हैं। चूँकि मुझे मलेरिया था। इसलिए मुझे थोड़ा बुखार रहा और मैं बहुत जल्दी ठीक भी हो गया। इसका मुझे एक फायदा ये हो रहा है कि मुझे कमजोरी नहीं आई और वीकनेस तब भी नहीं था और अब भी नहीं है और ना ही मेरा वजन काम हुआ हैं।

वैक्सीनशन का सबसे बड़ा लाभ, वैक्सीनशन पॉजिटिविटी एनर्जी का संचार करता है:
श्री पोर्ते ने आगे कहा कि वैक्सीनशन का सबसे बड़ा लाभ ये है कि आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस देता है, की मैं वैक्सीन लगवाया हूँ। एक सकारात्मकता को भी बढ़ता है। पॉजिटिविटी एनर्जी का संचार भी करता है। इसके साथ-साथ वैक्सीनशन होने पर कोविड के लक्षण जो हैं, वो उतने गंभीर नहीं आते हैं। और हमको कोविड से लड़ने के लिए वैक्सीनशन मदद करता है। हम जल्दी उभर जाते हैं। कोविड के बाद जो आफ्टर कोविड इफ़ेक्ट हैं। वो भी तुलनात्मक काम होता है।
कोरोना से डरें नहीं, अपने परमेश्वर, माता-पिता को यादकर आत्मविश्वास जगाये:
श्री पोर्ते का मानना हैं कि आप संक्रमित होते हैं, तो सबसे पहले मन में डर समाता है। उस डर को सबसे पहले दूर करना है, और अपने आप पर आप जिस भी परमेश्वर को मानते होंगे, उन पर। अपने जो परिजन हैं, उन पर। अपने माता-पिता हैं उनका नाम लेकर अपना आत्मविश्वास जगाना है। और ये मानना है की मैं ठीक हो जाऊंगा। आप कभी देखें हैं तो आपसे कही अधिक उम्र के लोग ठीक तो हो रहे हैं तो आप भी ठीक हो जायेंगे। अगर मन में एक विश्वास रहेगा। एक सकारात्मकता रहेगी, तो व्यक्ति जल्दी ठीक होता है। अभी लोगों के मन में नकारात्मक विचार ज्यादा आ रहे हैं। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। मैं कहना चाहूंगा की आप सकारात्मक रहें। अपने समय का सदुपयोग करें। और चिकित्सक द्वारा जो भोजन, पेय पदार्थ, व्यायाम, योग और अन्य जो क्रियाकलाप बताई गई है। उनका समय बद्ध रूप से पालन करें। तो आप समय पर बहुत जल्दी ठीक हो जायेंगे।
विभाग से कुल 16 पॉज़िटिव, 4 लोग स्वस्थ होकर ड्यूटी लौटे, 7 होमआइसोलेशन पर:
श्री पोर्ते ने आगे बताया कि कोरोना के इस दूसरे चरण में कुल 16 जवान पॉज़िटिव आये हैं। जिनमे 4 लोग स्वस्थ होकर ड्यूटी ज्वाइन कर लिए हैं और 7 लोग होमआइसोलेशन हैं व 5 का कोविड सेंटर में उपचार जारी हैं।कुल मिलाकर सबकी स्थिति अच्छी है। कोई भी गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट नहीं है। ड्यूटी तो करना ही है। श्री पोर्ते ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग हो पुलिस विभाग हो या निकाय विभाग हो सब अपना-अपना कार्य कर रहे हैं। आप पत्रकार भी अपना कार्य कर रहे हैं। कार्य से आदमी अलग नहीं हो सकता है। लेकिन हमे अपनी सावधानी बरतते हुए अपना काम करना चाहिए। उसमे वैक्सीनशन हमारी बहुत मदद करता हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि कोविड का टीका सभी लगवाएं।