BY: मुज़्ज़म्मिल खान, ब्यूरोचीफ-राजनांदगांव
- महामंत्री ने कोरोना से ग्रसित मरीजो से की बातचीत पूछा हालचाल
छुरिया: जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के जिला महामंत्री चुम्मन साहू ने छुरिया स्थित कोविड सेन्टर पहुच कर वहां एडमिट मरीजो का हालचाल जाना, श्री साहू ने कोविड संक्रमण से पीड़ित मरीजो से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में भी जानकारी लिया जिस पर कुछ मरीजो ने डॉ. की समस्या बताया की डॉ दिन में सुबह एक बार ही आता है वो भी बॉस के बेरिकेटिंग से दूर खड़े रहकर ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारी से बातचीत कर चले जाते है, मरीजो को देखते तक नहीं जो भी गोली दवाई है या किसी मरीज को आक्सीजन देना है तो वहां मौजूद कर्मचारी ही करते है मरीजो ने बताया की पिछले दिनो एक मरीज को सास लेने में दिक्कत हुई तो वहां ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारी मरीज को आक्सीजन लगा रहे थे, सफाई कर्मचारी को पूछने पर कहने लगे की मै क्या करू जी मेरा ड्यूटी अधिकारी लगा दिया है तो इस तरह की समस्या को मरीजो ने श्री साहू को बताया जिसपर श्री साहू ने नाराजगी जाहिर करते हुए मरीजो को आश्वस्त किया कि वह अधिकारियो से चर्चा कर दोबारा ऐसी गलती न हो चेतावनी देंगे.