BY: एजेंसी
नई दिल्ली: अलाविया जाफरी एक्टर जावेद जाफरी और हबीबा जाफरी की बेटी हैं. अलाविया के दो भाई भी हैं. बड़े भाई का नाम मीजान है और छोटे भाई का नाम अब्बास है. दोनों के साथ ही अलाविया की अच्छी बॉन्डिंग है.
धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूशनल स्कूल, मुंबई से पढ़ाई करने के बाद अब अलाविय पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन, न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. वे फैशन और डिजाइन की पढ़ाई कर रही हैं.

अलाविया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फैंन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. सोशल मीडिया पर वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वैसे अभी तक उनके बॉलीवुड में कदम रखने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी अगर वो बॉलीवुड में एंट्री करती हैं तो…
वैसे अलाविया के पापा जावेद ही नहीं, बल्कि दादा जगदीप भी फेमर एक्टर थे. अब उनके भाई मीजान भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. जल्द ही उनकी दूसरी फिल्म भी शिल्पा शेट्टी के साथ आने वाली है. ऐसे में उम्मीद यही है कि जल्द ही अलाविया भी इंडस्ट्री में एंट्री मार सकती हैं.

अलाविया की बॉलीवुड के स्टार किड्स से खूब दोस्ती है. अलाविया अक्सर जाह्नवी कपूर, नव्या नवेली नंदा, अनुराग कश्यप की बेटी अलिया कश्यप और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अलाविया का सभी से अच्छा बॉन्ड है.

Alaviaa, Alanna Panday और Aaliyah Kashyap के साथ मिलकर Tri Collab Tribe नाम का एक ग्रुप चलाती हैं. तीनों ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और इनका एक कॉलैबोरेशन है. Tri Collab Tribe ग्रुप में ये लोग कुछ खास क्लोदिंग और लाइफस्टाइल को एंडोर्स करती हैं. इसके माध्यम से ये लोग यंग लोगों की पसंद को सामने लेकर आ रही हैं.