BY: नवीन श्रीवास्तव
- पब्लिक वॉइस ने अनोखा ज्ञापन सौंप मांगा पुलिस बल को सहयोग करने अवसर
जगदलपुर: बस्तर क्षेत्र में प्रसिद्ध गौर राजनीतिक सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस ने जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को अनोखे तरीके से ज्ञापन सौंप कर पुलिस बल को सहयोग करने प्रस्ताव रखा। ज्ञात हो कि कोविड प्रोटोकॉल, लॉक डाउन एवं धारा 144 के चलते ज्ञापन सौंपने जाना संभव नहीं है अतः पब्लिक वॉइस ने ज्ञापन सौंपने के लिए अनोखे तरीके का सहारा लिया। इस अनोखे प्रयास में पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने ज्ञापन को वाट्सएप के जरिये जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को संयुक्त रूप सौंपा।
ज्ञापन में पब्लिक वॉइस ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष पुलिस बल के दैनिक ड्यूटी में सहयोग करने का प्रस्ताव रखा। ज्ञापन में कहा गया है कि समूचे विश्व के साथ देश भी भीषण कोविड के प्रकोप के चपेट में है जिससे बस्तर भी अछूता नहीं है जिसके चलते बस्तर में लॉक डाउन जारी है और लॉक डाउन को सफल बनाने, कोरोना संक्रमण रोकने पुलिस बल शहर के विभिन्न स्थलों पर दिन रात तैनात होकर अपनी सेवा दे रही हैं लेकिन तेज धूप और खुले आसमान के नीचे खड़े होकर दिन-रात सेवा देने के कारण पुलिस बल भी कई बार चिड़चिड़ी एवं अवसाद का शिकार हो जाती है जिसके चलते कई बार न चाहते हुए भी अनचाहा घटना गठित हो जाता है जिसे देखते हुए पब्लिक वॉइस ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत तैनात पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक अथवा दो दिवसीय अवकाश प्रदान करते हुए उसके स्थान पर एक अथवा दो पुलिस कर्मियों की तैनाती में शहर के विभिन्न चिन्हांकित स्थानों पर पब्लिक वॉइस के कार्यकर्ता तैनात होकर प्रशासन के कार्यों में सहयोग देना चाहते हैं।
पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने वाट्सअप के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं को सेवा का मौका प्रदान करने की मांग की।