BY: नवीन श्रीवास्तव
- कोविड अस्पताल की जांच करने खुद ही कोविड पेशेंट बन पहुँचे साँसद दीपक बैज
जगदलपुर : Queens NRI अस्पताल ग्रुप के द्वारा एक नया कोविड अस्पताल खोला जा रहा है.. जिसमें 30 बेड के अस्थाई अस्पताल की सुविधाओं की जांच करने आज बस्तर साँसद दीपक बैज अस्पताल पहुंचे हुए थे. जगदलपुर: साँसद दीपक बैज ने अस्पताल प्रबंधन को सुविधाओं की मॉक ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया… अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जांच करने खुद दीपक बैज मॉक ड्रिल में वालंटियर की तरह शामिल हुए। सांसद दीपक बैज को किसी कोविड मरीज की तरह ही प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल में भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया.

Queens NRI अस्पताल ग्रुप द्वारा जगदलपुर के रवि रेजीडेंसी होटेल को अस्थाई कोविड केअर सेंटर के तौर पर डेवेलप किया जा रहा है जहां A सिम्पमेटिक कोरोना मरीजों को प्रशासन की गाइडलाइन के तहत मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी इस दौरान सुशील मौर्य,सहदेव नाग,अनुराग महतो,हकिम खान,एवँ स्वास्थ्य विभाग के CHMO एवँ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महारानी हॉस्पिटल लिया स्थितियों का जायज़ा:
महारानी हॉस्पिटल जगदलपुर में भी साँसद श्री बैज द्वारा दौरा किया गया जहाँ उन्होंने डॉक्टरों की टीम से बात की और उचित दिशानिर्देश दिए। साँसद श्री बैज ने कहा मानवसंसाधनो की किसी प्रकार की कमी नही होने देंगे।